वो कौन से काम है जिनको करने से अल्लाह मुझे नापसंद करता है ?

{हमारे सवालात} ? {क़ुरान के जवाबात} !

सवाल : वो कौन से काम है जिनको करने से अल्लाह मुझे नापसंद करता है ?
जवाब : “बेशक अल्लाह ज़्यादती और ज़ुल्म करने वालो को पसंद नही करता .”
(क़ुरान : सुरा बक़रा 2/190)

“अल्लाह बिगाड़ फैलने वालो को पसंद नही करता.”
(क़ुरान : सुरा मायेदा 5/64)

“बेशक अल्लाह किसी धोखेबाज़, ना शुक्रे को पसंद नही करता.
(क़ुरान : सुरा हज 22/38)

“बेशक वो इनकार करने वालो को पसंद नही करता”
(क़ुरान : सुरा रूम 30/45)

“तुम उस चीज़ का अफ़सोस ना करो जो तुमसे जाती रहे और ना उस पर इतराव जो उसने तुम्हें अता कर दी. अल्लाह इतरने वाले , बड़ाई जताने वाले को पसंद नही करता.”
(क़ुरान : सुरा हदीद 57/23)

“अपने रब को गिड़गिडकर और चुपके चुपके पुकारो. बेशक वो हद से आगे बढ़ने वालो को पसंद नही करता.
(क़ुरान : सुरा अराफ़ 7/55)

“रहे वो लोग जो ईमान लाए और उन्होने अच्छे काम किए उन्हें वो उनका पूरा पूरा बदला देगा. अल्लाह ज़ालिमो को पसंद नही करता.
(क़ुरान : इमरान 3/57)

“अल्लाह ब्याज़ को घटता और मिटाता है और सद्क़ो (चॅरिटीस) को बढ़ता है. और अल्लाह किसी ना शुक्रे , हक़ मारने वाले को पसंद नही करता.”
(क़ुरान : सुरा बक़रा 2/276)

“बेशक अल्लाह अच्छी तरह जानता है जो कुछ वो छुपाते है और जो कुछ ज़ाहिर करते हैं . उसे ऐसे लोग पसंद नही, जो अपने आपको बड़ा समझते हो.”
(क़ुरान : सुरा नहल 16/23)

अल्लाह हमे हक़ बात समझने की तोफीक अता फरमाये अमीन
Post a Comment (0)
Previous Post Next Post