में दीन (इस्लाम) में कैसे कामयाबी हासिल कर सकता हूँ. ?

में दीन (इस्लाम) में कैसे कामयाबी हासिल कर सकता हूँ. ?

“और जो कोई अल्लाह और उसके रसूल का हुक्म को माने और अल्लाह से डरे और उसकी बताई हद (लिमिट्स) का ख्याल रखे, तो ऐसे ही लोग कामयाब हैं.”
क़ुरान ( सुराह नूर  24/52)

“कामयाब हो गया वो जिसने अपने आप को निखार लिया, और अपने रब का नाम लिया और नमाज़ अदा की.”
क़ुरान (सुराह आला 87/14-15)

“कामयाब हो गया वो जिसने उसे (यानी अपनी रूह और शख्सियत को) सावरा (डेवेलप) किया, और नाकाम हुआ वो जिसने उसे बिगाड़ दिया.”
क़ुरान ( सुराह शम्स 91/9-10)

अल्लाह हमे हक़ बात समझने की तोफीक अता फरमाये अमीन
आगे पहुचाए अपने कानटेक्ट और ग्रुप पर इंशा अल्लाह
Post a Comment (0)
Previous Post Next Post